युवकों का राजकीय चिकित्सालय में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस, युवा गगन काम्बोज के नाम का लेने लगे सहारा, गगन पहुँचे और जमकर सुना डाली खरी खोटी, देखिये वीडियो…

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर की समाजसेवा का एक बड़ा चेहरा जाने वाले युवा नेता गगन काम्बोज के नाम का सहारा लेकर कुछ युवकों को राजकीय चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ से अभद्रता करना महंगा पड़ गया, स्टाफ के बुलाने पर मौके पर पहुँचे गगन काम्बोज नें उन युवकों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न किये जाने की चेतावनी दे डाली, उधर समाचार लिखे जाने तक मौके पर पहुँची पुलिस उक्त युवकों से पूछताछ में जुटी थी। मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय चिकित्सालय में देर रात निकटवर्ती क्षेत्र के कुछ युवक पहुँचे थे कि इस दौरान किसी बात को लेकर मौजूद स्टाफ से गहमा गहमी करने लगे, आरोप है कि इस दौरान उक्त युवकों ने युवा नेता गगन काम्बोज के नाम का सहारा लेते हुए मौजूद स्टाफ को डराना धमकाना शुरू कर दिया, स्टाफ नें तुरन्त युवा नेता गगन काम्बोज को बताया तो गगन भी मौके पर पहुँच गए,इतना ही नही सूचना पर पुलिस भी आ गई, युवा नेता गगन कांबोज नें वही सबके सामने उक्त युवकों को जमकर खरी खोटी सुनाई। गगन कांबोज नें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में उनका नाम लेकर इस तरह की गलत हरकत की तो बर्दाश्त नही की जाएगी। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस उक्त मामले में पूछताछ में जुटी थी।

गगन काम्बोज की जनता से अपील
काशीपुर । युवा समाजसेवी गगन काम्बोज नें काशीपुर व क्षेत्र की जनता से अपील की है कि यदि कोई भी उनका नाम लेकर किसी भी प्रकार से गुंडागर्दी करने का प्रयास करता है तो वह इसकी सूचना उनके मोबाइल नम्बर 7055588444 पर तुरन्त उनको दें, उन्होंने कहा कि वह काशीपुर की जनता की सेवा के लक्ष्य को लिये आगे बढ़ रहे है।