चैती मेले की अवधि बढ़ाने पर प्रशासन कर रहा विचार, जानिये क्या है वजह…

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर का चैती मेला अब मेले के दुकानदारों की मांग पर प्रशासन दो दिन और बढ़ाने पर विचार कर रहा है । जिलाधिकारी उधमसिंह नगर से इस बाबत सहमति के बाद मेला अवधि 18 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है। दरअसल बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से चैती मेले के दुकानदारों के नुकसान को काफी नुकसान हो गया था। इसी को देखते हुए मेलाधिकारी/एसडीएम अभय प्रताप सिंह नें जिलाधिकारी उधमसिंह नगर से मेला अबधि दो दिन के लिये बढ़ाये जानें के बाबत आदेश मांगा है। यहां बता दे कि 22 मार्च से शुरू हुआ यह मेला 16 अप्रैल तक होना है। ऐसे में यदि आदेश मिल जाता है तो प्रशासन के इस निर्णय से मेले में दुकान लगा रहे दुकानदारों को हुए आर्थिक नुकसान में राहत मिलेगी। उधर मेला अबधि बढ़ने की खबर से स्थानीय लोगों में भी खुशी है। उधर मेलाधिकारी/एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह नें काशीभूमि को बताया कि दुकानदारों के आर्थिक नुकसान को देखते हुए इस पर विचार किया जा रहा है।