काशीपुर भाजयुमो की जिला कार्यकारिणी की घोषणा, मानवेन्द्र मानस बने जिला उपाध्यक्ष, प्रशांत पंडित को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। आखिरकार काशीपुर भाजयुमो की जिला कार्यकारिणी की घोषणा हो ही गई। जिलाध्यक्ष विनीत चौधरी नें भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष शशांक रावत व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा की सहमति से मानवेन्द्र सिंह मानस को जिला उपाध्यक्ष व प्रशांत पंडित को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। अन्य में विकास राणा, वकुल अरोरा व प्राशिष विश्नोई को जिला उपाध्यक्ष, जबकि जसवंत बेत को जिला महामंत्री बनाया गया है। जिला मंत्री के जिम्मेदारी आकाश गुप्ता, आलोक तिवारी, निखिल राजपूत व मयंक शर्मा को दी गई है। जबकि जयंत जैन को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

मानवेन्द्र को मिल रही जमकर बधाई
—– —————————-
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर मानवेन्द्र सिंह मानस के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। क्षेत्र के युवा उनकी ताजपोशी से बेहद खुश है।