उत्तराखंड की झांकी की झलक पाने को आतुर हुए काशीपुरवासी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा नें दिखाई हरी झंडी, काशीपुर में जगह जगह स्वागत

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो) गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाली मानसखंड झांकी का दीदार करने के लिये आज काशीपुर के नागरिको का उत्साह देखने लायक था। आज सुबह मंडी समिति गेस्ट हाउस से नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, झांकी काशीपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई बाजपुर के लिये रवाना होगी। यहाँ बता दें कि राज्य के गठन के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति और धार्मिक विरासत को दर्शाते हुए मानसखंड झांकी को देश में पहला स्थान मिला है। आज काशीपुर में विभिन्न स्थानों पर जब झांकी पहुँची तो लोगों को इस पल नें गौरवान्वित किया, लोग झांकी के संग सेल्फी व फोटो लेते दिखे। नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरकर झांकी बाजपुर के लिये रवाना होगी। इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गुरविंदर सिंह चंडोक, रजत सिद्धू, सुरेंद्र सिंह जीना, अशोक चावला, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार यूसुफ अली आदि मौजूद रहे