काशीपुर के जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, नेताओं व समाजसेवियों की एकजुटता से दिखने लगा काशीपुर की एक महत्वपूर्ण समस्या का हल, सवाल क्या अन्य मुद्दों पर एकजुट नही हो सकते लोग (पढ़िये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट)

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के लोगों द्वारा लड़ी जा रही सर्किल रेटों में बृद्धि की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर नजर आने लगी है। जनप्रतिनिधियों से लेकर नेताओं तक, समाजसेवियों से लेकर अधिवक्ताओं, प्रोपर्टी डीलरों तक सभी की एकजुटता का परिणाम है कि परिणाम सकारात्मक होता जल्द ही नजर आने लगा है। भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के नेतृत्व में गए काशीपुर के लोगों की दिल्ली में हुई सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के साथ ही रुद्रपुर में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद अब लगने लगा है कि एक दो रोज में ही सर्किल रेट बृद्धि के विरोध की यह लड़ाई जीती जा सकती है। दरअसल इस वृद्धि के विरोध में काशीपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले शुरू हुई लड़ाई अब काशीपुर के जनजन की लड़ाई बन चुकी है। यही वजह रही कि सत्तारूढ़ दल के साथ ही विपक्ष से लेकर हर वर्ग के लोगों ने इस लड़ाई में एक मंच पर आकर योगदान दिया। सीएम धामी के आश्वासन के बाद इस समस्या का हल तो हो ही जायेगा पर सवाल यह है कि क्या इसी तरह काशीपुर में व्याप्त अन्य समस्याओं के लिये यह सभी एकजुट हो पाएंगे, जरूरत है काशीपुर में एक ऐसे मंच स्थापना की जो सभी को एक मंच पर लाकर काशीपुर के विकास में अड़चन बन रही बाधाओं को दूर कर सके। काशीपुर महायोजना को लेकर पैदा हुई समस्या हो या फिर काशीपुर जिले की दशकों पुरानी मांग, जल भराव की समस्या हो या फिर आरओबी की लेटलतीफी , इन सभी समस्याओं और मांगों को काशीपुर के यह लोग चाहें तो एकजुट होकर दूर करा सकते है।