काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद से हटाए गए संदीप सहगल, मुशर्रफ हुसैन को मिली कमान, भविष्य की राजनीति का नया संकेत, ( विशेष रपट)

 

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में चल रही हलचल के बीच उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व नें काशीपुर महानगर अध्यक्ष पद पर संदीप सहगल को हटाकर काशीपुर की राजनीति में हलचल बड़ा दी है। उनके स्थान पर मुशर्रफ हुसैन को नया अध्यक्ष बनाया गया है। एकाएक हुए इस परिवर्तन से जहां काशीपुर कांग्रेस का एक बड़ा गुट असमंजस की स्थिति में है तो वहीं कुछ कांग्रेसी प्रदेश हाईकमान के फैसले से खुश नजर आ रहे है। बीते रोज कांग्रेस प्रदेश हाईकमान ने बीते कई सालों से महानगर अध्यक्ष पद पर बैठे संदीप सहगल को हटा दिया, बकौल संदीप, उन्हें हटाने से पूर्व उनसे इस बाबत राय ली गई कि क्या आप आगे बना रहना चाहते तो संदीप ने स्वयं इस पद से हटने की इच्छा जताई, संदीप का कहना था कि वह चाहते है कि किसी और को इस पद पर काम करने का मौका दिया जाना चाहिये, उधर मुशर्रफ हुसैन की ताजपोशी को आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत देखा जा रहा है, दरअसल माना जा रहा है कि इस बार काशीपुर मेयर की सीट सामान्य हो रही है, ऐसे में संदीप सहगल जो पार्टी में मेयर पद के सबसे मजबूत दावेदार हो सकते है उनको इस जिम्मेदारी से मुक्त कर पार्टी उन्हें जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने तथा पार्टी व जनता के बीच समन्वय बनाने के लिये प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो इसमें बड़ी भूमिका कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा निभा रहे है। वह भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट से चुनाव लड़ने के इक्छुक है। यही वजह है कि वह संगठन में अपने करीबियों की ताजपोशी के साथ ही संदीप की पैरवी में जुट गए है। देखना होगा कि काशीपुर में कांग्रेस की नई रणनीति कितनी कारगर होती है।