
काशीपुर (विकास गुप्ता)।बीते वर्ष जून माह में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने के लगभग नौ माह बाद दीपक बाली के करीबी रहे कई दर्जन लोगों की आज भाजपा में एंट्री हो गई। काशीपुर में एक रिसार्ट में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके करीबियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन लोगों के भाजपा में शामिल होने के बाद काशीपुर की राजनीति में आम आदमी पार्टी अब हाशिये पर आती नजर आ रही है। उधर दीपक बाली के वजह से काशीपुर में भाजपा का कुनबा बढ़ने से पार्टी नेताओं में खुशी नजर आई लेकिन बाली के विरोधियों के चेहरे भी इससे मुरझा गए। उधर एक सवाल भी काशीपुर की राजनीति में तैरता हुआ नजर आया कि जो लोग आज भाजपा में शामिल हुए उन्हें आखिर 9 माह का लंबा समय क्यों लग गया। क्या दीपक बाली इन सभी को भाजपा में लाने के लिये उचित समय के इंतजार में थे, क्या दीपक बाली आगामी निकाय चुनाव में पार्टी से मेयर पद के लिए दावेदारी करने जा रहे है। क्या दीपक बाली ने पिछली गलतियों से सबक लेकर एक रणनीति के तहत तैयारी शुरू कर दी है। इन सब सवालों का उत्तर जल्द ही मिल जाएगा फ़िलहाल आज की इस एंट्री से भाजपा में अंदरूनी सियासत गरमा गई है।