
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्यमी योगेश जिंदल को देहरादून में एक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा द रियल हीरोज (उत्तराखंड का गौरव) सम्मान से सम्मानित किए जाने पर भारतीय वैश्य महासंघ नें खुशी का इजहार करते हुए उनको शाल उड़ाकर बधाई दी। आज रामनगर रोड स्थित एसपीएनजी इंडस्ट्री में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय वैश्य महासंघ के पदाधिकारियों ने इसे वैश्य समाज के लिए गौरवशाली क्षण बताया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग ने कहा कि श्री जिंदल को मिला यह सम्मान वैश्य समाज के लिए गौरव की बात है। प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता नें कहा कि श्री जिंदल सदैव ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ भागीदारी करते है। उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से समाज का नाम रोशन हो रहा है। कुमायूँ प्रभारी शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने श्री जिंदल को मिले इस सम्मान पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, सुमित शंकर अग्रवाल, शुभम सिंघल, माणिक गुप्ता, सौरभ गर्ग मौजूद रहे।