
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नगर में अग्रवाल समाज एकता अभियान से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने सनातन नववर्ष के अवसर पर केसरिया ध्वज यात्रा निकाली। नगर के आवास विकास मोड़ से शुरू हुई भगवा ध्वज रैली दुर्गा मंदिर, द्रोणासागर होते हुए वापिस आवास विकास में आकर संपन्न हुई। इस दौरान जय श्री राम, जय माताकी, भारत माता की जय और वन्देमातरम के जयकारे लगाए गए। राष्ट्रीय महिला सचिव सुरभि अग्रवाल ने बताया कि सनातन नववर्ष एक दिन का पर्व न होकर नवरात्रि के नौ दिन चलने वाला पर्व है। उन्होंने बताया कि भगवा ध्वज यात्रा में केसरिया पताका वस्तु कष्ट निवारक हैं तथा सर्व सुख प्रदाता हैं, इसे सभी सनातन बन्धुओं को अपने घरों पर लगाना चाहिए। अग्रवाल समाज एकता अभियान की पदाधिकारी सुरभि और प्राची अग्रवाल ने बताया की यही अपना सनातन नव वर्ष हैं समस्त सनातन प्रेमियों को इसे धूम धाम सें मनाना चाहिए। इस दौरान कीर्तन और महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुरभि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, सुरभि बंसल, दिव्यांशी अग्रवाल, विजेयता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहें।