शराब की दुकान बन्द कराकर छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत भुल्लर ने शुरू किया धरना, जानिये क्या है वजह

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। कुंडेश्वरी जैतपुर मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर अपने साथियों साथ पहुँचे छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत भुल्लर ने नाबालिगों को शराब बेचे जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। इस दौरान आक्रोशित छात्र संघ अध्यक्ष भुल्लर व उनके दर्जनों साथियों ने दुकान बंद कराकर उसके सामने धरना शुरू कर दिया। घटना आज दोपहर की है छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत भुल्लर अपने साथियों संग कुंडेश्वरी जेतपुर मार्ग पर स्थित शराब की दुकान पर पहुँचे उस समय दुकान पर सेल्समैन सूरज सिंह व संतोष उप्रेती मौजूद थे। छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत भुल्लर ने आरोप लगाया कि उक्त ठेके से नाबालिगों को शराब बेची जा रही है। इस आरोप को सेल्समैन द्वारा निराधार बताए जाने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत भुल्लर ने दुकान बंद करा दी और दुकान के बाहर धरना शुरू कर दिया। गुरकीरत भुल्लर का कहना है कि क्षेत्र के युवा व महिलाएं भी लगातार इस बात का विरोध कर रहे है। छात्र संघ अध्यक्ष गुरकीरत भुल्लर के धरने पर बैठे ही थे कि कुंडेश्वरी चौकी से उपनिरीक्षक संतोष देवयानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। उन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष समेत उनके साथियों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक मामला जारी था इस दौरान गुरकीरत भुल्लर, जयदीप, गुरप्रीत, गौरव , मोहित , कुलदीप , आकाश, अमृत, शिवल आदि मौजूद रहे।