अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी की उपलब्धि पर जाट समाज मे हर्ष की लहर, किया सम्मानित

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर निवासी अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव चौधरी की उपलब्धि पर आज जाट समाज द्वारा उनको सम्मानित किया गया। अलीगंज मार्ग पर स्थित कांग्रेस नेत्री इंदुमान के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल स्ट्रैंथ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता भारत की तरफ से काशीपुर निवासी राजीव चौधरी ने खेलते हुए रजत पदक प्राप्त कर काशीपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव एवं सम्मान दिला कर न केवल जाट समाज बल्कि काशीपुर एवं उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। यहां बता दें कि राजीव चौधरी उत्तराखंड भारोत्तोलन संघ के महासचिव और  स्ट्रैंथ पावर लिफ्टिंग उत्तराखंड के अध्यक्ष के साथ पूर्व में एशियन चैंपियन भी रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री इंदु मान ने कहा कि राजीव चौधरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक मिलने से जाट समाज बहुत ही हर्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा है । इस दौरान सतपाल सिंह आर्य, अध्यक्ष उत्तराखंड जाट महासभा एवं चौधरी अनिल राठी, महासचिव, उत्तराखंड जाट महासभा के संयोजन में सम्मान समारोह का आयोजन कर उनको सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में यह भी निश्चित किया गया कि आने वाले समय में जाट समाज के युवा जिनमें प्रतिभा तो बहुत है मगर परिवार का सपोर्ट नहीं मिल पाता है उन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
जाट समाज के इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी खिलेंद्र सिंह, चौधरी सोमपाल प्रधान, डॉ एस पी सिंह, सुभाष चौधरी,बसंत चौधरी पार्षद मोनू चौधरी, सिद्धांत सांगवान, गौरव गिल, विक्रांत फोगाट, भूपेंद्र राठी, सुरेंद्र सिंह मान अभिमन्यु मान के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सतपाल सिंह आर्य एवं समापन चौधरी सुभाष जी ने किया।