
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। हाल ही भाजपा नेता दीपक बाली द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर की दो प्रमुख सड़को की घोषणा कराये जाने की खबर के बाद आज पीसीयू चेयरमैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा सीएम धामी के दरबार मे पहुँच गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीएम धामी से काशीपुर में बड़े जमीनों के सर्किल रेटों को संशोधित करने के विषय में अनुरोध पत्र दिया। उन्होंने बताया कि काशीपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों व बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम जो अनुरोध पत्र दिया था। इसी विषय में आज उनके द्वारा देहरादून में मुख्यमंत्री धामी से मिलकर उक्त पत्र दिया गया तथा निवदेन किया कि जल्द से जल्द सर्किल रेटों को कम कर नई रेट लिस्ट जारी कराने के आदेश करने की कृपा करें। उन्होंने वताया कि इस दौरान उन्होंने सीएम धामी से काशीपुर महायोजना के विषय में भी महायोजना के प्रारूप को धरातल पर निरिक्षण कर पुनः बनवाने का आग्रह किया।