
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। उत्तरभारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर के माँ बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में लगने वाला ऐतिहासिक चैती मेला कल से शुरू हो जाएगा। कल यानी चैत्र के प्रथम नवरात्रि पर सुबह 11 बजे जिलाधिकारी उधमसिंह नगर युगल किशोर पंत, पूर्व सांसद केसी बाबा, पंडा परिवार व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मेले का शुभारंभ होगा। इस वर्ष मेला आगामी 16 अप्रैल तक चलेगा इसको लेकर प्रशासन व पुलिस नें पूरी तैयारी कर ली है। परंतु इस बार प्रशासन व पुलिस को कई चुनोतियों का सामना करना पड़ेगा, दरअसल काशीपुर के बाजपुर रोड पर आरओबी निर्माण के चलते रोडवेज से एमपी चौक पर आवाजाही बन्द है जिस कारण इस बार चैती मेले में जाने के लिये अधिकतर श्रद्धालुओं की भीड़ चीमा चौराहे से जसपुर खुर्द होते हुए मेले की तरफ रुख करेगी ऐसे में इस मार्ग पर जाम की स्थिति उतपन्न न हो पाए इसके लिए पुलिस को विशेष व्यवस्था करनी होगी तो वही माँ बाल सुंदरी देवी का डोला नगर मन्दिर से चैती मन्दिर तक जाने व वापिस आने के दौरान भी प्रशासन को विशेष व्यवस्था करनी होगी। इस बार चैती मेले में रिकार्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। देखना होगा कि प्रशासन व पुलिस किस तरह बेहतरीन व्यवस्था बना पाते है।