जानिए एआईएमआईएम प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर क्यों भड़क गए युवा नेता गगन काम्बोज, बोले, सिख समुदाय के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नही

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)।एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान द्वारा एक सभा मे दिए गए बयान की काशीपुर के युवा नेता गगन काम्बोज ने घोर निंदा करते हुए इसे सिख समाज का ही नही अपितु पूरे देश का अपमान बताया है। श्री कांबोज ने काशीभूमि से बात करते हुए कहा कि अख्तरुल ईमान पंजाबी लोगों के लिए कहे गये अपमानजनक शब्दों के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। उन्होंने कहा एआईएमआईएम प्रदेशाध्यक्ष को इतिहास की जानकारी न हो तो वह पहले इतिहास पढ़ लें। तलवारो की नौको पर सलवारें पहनने वाले सिखो पर उँगली ना उठाएँ। श्री कांबोज नें कहा कि उनका यह बयान उनकी गंदी मानसिकता को दर्शाता है। उनके बयान से सिख समुदाय की ही नही अपितु पूरे देश की भावनाएं आहत हुई है। सिख समुदाय पूरे विश्व मे अपने कर्म व सेवा के लिये जाना जाता है। अख्तरुल ईमान को सिखों से माफी मांगनी चाहिये।