आज कुछ इस तरह नजर आया काशीपुर, न जाम, न बेबजह हॉर्न, हर कोई बोला मुस्कुराइये आप काशीपुर में है

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के चीमा चौराहे से ज्ञानार्थी मीडिया तिराहे तक आज कुछ अलग ही नजारा था, जी हां, मै हमेशा कहता हूं कि मुस्कुराइये आप काशीपुर में है, आज यह सच कर दिखाया है हम सब काशीपुर वासियों ने, ऊपर आप जो यह तस्वीर देख रहे है वह मिजोरम की नही बल्कि काशीपुर के चीमा चौराहे के निकट रेलवे क्रासिंग की है। आज रेल आने के समय जब क्रासिंग बन्द था तब काशीपुर वाले कुछ इस अंदाज में खड़े थे, क्रासिंग खुला और कुछ ही क्षण में ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा। न जाम दिखा न दिखे बेबजह बजते हॉर्न, हर कोई अपनी लाइन में था और कहना चाह रहा था मुस्कुराइये हम काशीपुर में है। एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह नें इस पर खुशी जताते हुए सीपीयू टीम व काशीपुर की जनता की तारीफ की है