भारतीय वैश्य महासंघ की महानगर काशीपुर इकाई का हुआ गठन, जानिये टीम सत्यम में किस किस को मिली जगह

रिचेन्द्र रस्तौगी को उपाध्यक्ष, गौरव गुप्ता को महानगर महामंत्री, निशांत रस्तौगी को सचिव, सुमित शंकर अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, माणिक गुप्ता को महानगर सोशल मीडिया प्रभारी, सार्थक अग्रवाल को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य हेतु डॉ अंकित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, आलोक माहेश्वरी, प्रिंस अग्रवाल, एड शुभम सिंघल को जिम्मेदारी दी गई

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड की महानगर काशीपुर इकाई का आज विधिवत गठन हो गया। प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल की संतुति पर व प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता, कुमायूँ अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल की सहमति पर काशीपुर महानगर अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल नें टीम की घोषणा की।
रामनगर रोड स्थित भज गोविन्दम रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में हुई टीम की घोषणा में रिचेन्द्र रस्तौगी को उपाध्यक्ष, गौरव गुप्ता को महानगर महामंत्री, निशांत रस्तौगी को सचिव, सुमित शंकर अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, माणिक गुप्ता को महानगर सोशल मीडिया प्रभारी, सार्थक अग्रवाल को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य हेतु डॉ अंकित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, आलोक माहेश्वरी, प्रिंस अग्रवाल, एड शुभम सिंघल को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान जसपुर नगर अध्यक्ष के रूप में नवदीप विश्नोई को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में वैश्य समाज के लोगों को एकजुट व संगठित कर समाज के विकास में योगदान देने के मसले पर चर्चा की गयी।


कार्यक्रम में बोलते हुए कुमायूँ अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज ने कुमायूँ अध्यक्ष के रूप में जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल सहित समाज के सभी सम्मानित लोगों का आभार जताते है और उन्हें यह विश्वास दिलाते है, जो विश्वास समाज ने उन पर जताया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे। इस मौके पर प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग नें कहा कि आज अगर हमें अपने आपको मजबूत करना है तो हमें अपने वैश्य समाज को मजबूत करना होगा क्योंकि एक व्यक्ति कमजोर हो सकता है लेकिन व्यक्तियों का समूह एवं समाज कभी कमजोर नहीं हो सकता। प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि समाज व संगठन हर कार्य करने में सक्षम होता है एवं मजबूत समाज ही व्यक्ति को मजबूती प्रदान करता है इसलिए हमारे वैश्य समाज के सभी घटकों को एक सूत्र में बंधकर पूरी एकजुटता के साथ काम करना होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने नवगठित कार्यकारिणी से सामाजिक कार्यो में बढचढ कर भागीदारी करने की बात कही।