
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के श्री श्याम सेवा क्लीनिक के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट काशीपुर से जुड़े सैकड़ों श्याम प्रेमियों नें आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ प्रतिभाग किया। इस दौरान महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने भारी संख्या में रक्तदान किया। आज मानपुर रोड पर स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर सुबह से ही श्याम प्रेमियों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई रक्त दान के लिये आतुर दिखाई दिया। रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (महिला शाखा) काशीपुर ने सहयोग प्रदान किया। जिसमें मुख्य रुप से दीप्ति अग्रवाल,प्रियंका अग्रवाल, भावना अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, तरुण सिंघल, चारु, सोनिया,सुरभि, आदि शामिल रहे। उधर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित चौहान एड ने बताया कि इस दौरान सौ से अधिक श्याम प्रेमियों ने स्वेकक्षिक रक्तदान किया। ट्रस्ट की ओर से सौरभ अग्रवाल, सुरेंद्र अरोरा, पवन छाबड़ा, गौरव अग्रवाल, वरुण दीक्षित, पुष्प अग्रवाल, अंकुर जैन, प्रमोद यादव, मनोज अरोरा, लवकुश चौहान, राजीव यादव, नवनीत सिंह, सुनीता गांधी आदि शामिल रहे।