चैती मेले की निविदाएं खुली, राजस्व में भारी बढ़ोत्तरी, इनके नाम खुली निविदा

काशीपुर। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर में लगने वाले चैती मेले का आगाज 22 मार्च से हो जाएगा। आज उपजिलाधिकारी कार्यालय में चैती मेले की विभिन्न निविदाओं को खोला गया। पिछले साल की तुलना में इस बार भारी मात्रा में राजस्व में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर के उपजिलाधिकारी कार्यालय में मेले में लगने वाले झूले, तमाशे, सर्कस, बिजली व साउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और दुकानों की स्थापना व तहबाजारी की निविदाएं खोली गईं। सर्वप्रथम दुकानों की स्थापना की निविदाएं खोली गई। सर्वाधिक बोली जसपुर के साईं ट्रेडर्स द्वारा 1,53,55,553 लगाए जाने पर उनको ठेका स्वीकृत किया गया। उसके उपरांत पार्किंग हेतु सरिता गुप्ता द्वारा सर्वाधिक ग्यारह लाख रुपये की बोली लगाए जाने पर निविदा उनके नाम छुटी। झूले तमाशे व सर्कस की निविदा में सर्वाधिक बोली आयुष एंटरप्राइजेज द्वारा एक करोड़ 46 लाख 51 हजार 151 रुपये की लगाई गई। सर्वाधिक बोली लगाने पर निविदा उनके नाम छूट गई। बिजली एवम साउंड के लिये खोली गई निविदा में सर्वाधिक बोली अग्निहोत्री ड्रीम लेंड द्वारा 13 लाख 61 की सर्वाधिक बोली लगाई गई। जिसके बाद उनके नाम ठेका दिया गया। तहबाजारी के ठेके के लिए सर्वाधिक बोली नैना अग्रवाल द्वारा 22 लाख 11 हजार की लगाई गई। टेंट एन्ड वेरिकेटिंग में मात्र दो टेंडर मिलने के कारण निविदा को दोबारा करने का निर्णय लिया गया। उपजिलाधिकारी और मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ ही तहसीलदार युसूफ अली बलबंत सिंह भंडारी, सहायक अभियंता लोनिवि काशीपुर, नगर निगम के सहायक आयुक्त यशवीर सिंह राठी, विनोद कुमार उप कोषाधिकारी भी मौजूद रहे। इस वर्ष कुल निविदा 3 करोड़ 46 लाख 79 हजार से अधिक बताया जा रहा है कि इस साल की निविदाओं में पिछले साल की अपेक्षा लगभग 1 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।