

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर पुलिस नें मिजोरम की तर्ज पर अब काशीपुर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही यहां के लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। नगर के रेलवे क्रासिंग के किनारे यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर मिजोरम की तस्वीर लगाकर काशीपुर वासियों से पूछा गया है ” हम काशीपुर के निवासी ऐसा क्यों नही कर सकते” पोस्टर लगने के साथ ही नगर में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल नगर के बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के रेलवे क्रोसिंग के ऊपर के भाग के निर्माण का काम जोरों शोरो से चल रहा है। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा बीती एक फरवरी से 105 दिन में यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। चूंकि इस कार्य के चलते इस रेलवे क्रोसिंग पर आवागमन पूर्ण रूप से बन्द है जिस कारण नगर की यातायात व्यवस्था का पूरा लोड चीमा चौराहे, टांडा उज्जैन तिराहे, स्टेडियम के निकट मां चामुंडा मन्दिर मार्ग पर आ गया है। इन तीनो ही स्थानों पर रेलवे क्रासिंग बन्द होने पर घण्टों जाम की स्थिति बन जाती है। उसी को लेकर अब काशीपुर पुलिस नें यहां के लोगों को मिजोरम के लोगों की तरह यातायात नियमो का पालन करने के लिये जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। दरअसल काशीपुर पुलिस द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में मिजोरम की एक तस्वीर लगाई गई है जिसमें उन्हें एक लेन में चलते दर्शाया गया है। काशीपुर पुलिस के इस पोस्टर में मिजोरम की एक तस्वीर हम देख सकते हैं, हाल ही में इसका वीडियो भी खूब वारयल हुआ था मिजोरम के उस वीडियो में हर कोई ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहा है और जिम्मेदारी से गाड़ी चला रहा है। कोई हॉर्न भी नहीं बजा रहा है। कोई ओवरटेक नहीं कर रहा है, हर कोई अपनी गली में रह रहा है और लाइन पार नहीं कर रहा है। साफ दिखाई दे रहा था कि कारें हमेशा बायीं ओर चिपकी रहती हैं जबकि दुपहिया वाहन दायीं ओर। जबकि अगर बात काशीपुर की करें तो यहाँ अभी तक हमनें इसके विपरीत देखा है, रेलवे क्रासिंग हो या अन्य जगह दोपहिया वाहन कारों के बाईं ओर से यातायात को पार करने की कोशिश करते दिखते है यह खतरनाक होने के साथ ही काशीपुर में जाम की समस्या का मुख्य कारण है। अब काशीपुर पुलिस की इस मुहिम से यहां के लोग कितना सबक लेते है यह आने वाले दिनों में पता चल पाएगा।