
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। ” हम काशीपुर के निवासी ऐसा क्यों नही कर सकते” कृपया अपनी लेन में चलें इसी सोच के साथ काशीपुर की यातायात पुलिस नें अब काशीपुर के विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिये एक नई मुहिम की शुरुआत कर डाली है। इस मुहिम की शुरुआत आज नगर के गणमान्य लोगों के साथ पुलिस नें शुरू की। दरअसल काशीपुर के विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन आने की दशा में लोग दोनों ओर पूरी सड़क घेर लेते है जिस वजह से रेलवे क्रॉसिंग खुलने के बाद लम्बा जाम लग जाता है। पुलिस का मानना है कि ऐसे में यदि काशीपुर वासियों के साथ एक मुहिम चला कर एक ही लेन में रहकर वाहन चलाये जाएं तो इस जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है इसी को लेकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली, ऊधमी योगेश जिंदल, युवा नेता गगन काम्बोज, गांधार अग्रवाल के साथ एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी नें चीमा चौराहे के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लेक्स लगाकर की।