
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। नगर की प्रतिष्ठित डांस एकेडमी में डांस सीखने आई एक बालिका से डांस अध्यापक द्वारा अश्लील बातें किये जाने का मामला सामने आया है। बालिका द्वारा घर पर डांस टीचर की करतूतों को उजागर करने के बाद पिता नें काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। दरअसल मामला काशीपुर का है। काशीपुर निवासी एक व्यक्ति नें तहरीर देकर बताया कि उनकी 9 वर्षीय पुत्री काशीपुर की एक डांस एकेडमी में डांस सीखने जाती है। बीती 10 मार्च को उस एकेडमी में आये नए डांस टीचर ने उनकी पुत्री से अभद्र बातें करते हुए किसी को न बताने की वात कही। बालिका जब घर पहुँची तो उसने परिजनों को उक्त टीचर की करतूतों की जानकारी दी। जिसके बाद पिता नें काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।