जानिए दो दिन बाद भाजपा नेता दीपक बाली को आखिर क्यों कहना पड़ा ” हैलमेट है जरूरी”!

काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। भाजपा नेता दीपक बाली ने आज मीडिया में जारी एक बयान में कहा है कि हेलमेट सभी के लिए जीवन रक्षक है अतः उसे लगाकर जरूर चलें । उन्होंने कहा है कि उनका मकसद नगर क्षेत्र में हेलमेट की चेकिंग को बंद कराना नहीं बल्कि यदि कोई भूलवश या किसी जल्दी के कारण हेलमेट लाना भूल जाता है तो पुलिस द्वारा उसे अनावश्यक परेशान करने की बजाए हेलमेट लाने का मौका दिया जाना चाहिए। भाजपा नेता दीपक बाली को आखिर यह बयान क्यों जारी करना पड़ा, यहाँ बता दें कि दो दिन पूर्व उनका एक बयान मीडिया की सुर्खियां बन गया था उस बयान में दीपक बाली नें यह संदेश देने का प्रयास किया था कि उन्होंने कुछ संगठनों व लोगों की आवाज बनकर एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह से बात कर काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में पुलिस व सीपीयू के द्वारा हैलमेट चेकिंग पर रोक लगवा दी है। उनके बयान नें सुर्खियां पकड़ी और काशीपुर में भारी संख्या में लोगो नें (खासतौर पर युवा वर्ग) बिना हैलमेट के वाहन चलाना शुरू कर दिया इतना ही नही लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर सीपीयू व स्थानीय पुलिस से वेवजह उलझने लग गए। दो ही दिन में काशीपुर पुलिस के अधिकारियों को इस बाबत शिकायत मिलनी शुरू हो गई। उधर कुछ बुद्धिजीवी लोगों द्वारा पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर हैलमेट चेकिंग को न रोकने का अनुरोध किया गया। यही वजह रही कि अब दीपक बाली को यह बयान देना पड़ा। उधर अब एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि