फर्जी फर्म बनाकर सरकार को लगा रहे थे करोङो का चूना, राज्य कर विभाग की जसपुर में बड़ी कार्यवाही, 28 स्थानों पर छापे में पकड़ा गया बड़ा खेल..

जसपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। गरीब व भोलेभाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनके दस्तावेज लेकर फर्जी फर्म खोलकर सरकार को जीएसटी में करोङो का टेक्स चोरी कर चूना लगाने के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। जसपुर में राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की 28 टीमों ने 28 अलग अलग स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की। यह कार्यवाही उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है। छापेमार कार्यवाही में फर्जी मोहरें, नकदी, फर्जी बिल बुक, डेबिट कार्ड, चैक बुक, आदि अहम दस्तावेज पकड़े गए है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है। राज्य कर विभाग पिछले कई माह से इनको पकड़े जाने को लेकर तैयारी में जुटा था। आज एकाएक राज्य कर विभाग की 28 टीमें जिनमे गढ़वाल व कुमायूँ से राज्य कर विभाग के 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे जसपुर में 28 स्थानों पर एकसाथ छापा मारने पहुँचे। इस दौरान स्थानीय प्रशासन व भारी पुलिस बल मौजूद था। टीमो द्वारा कार्यवाही शुरू करते ही पूरे जसपुर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। टीमों ने सभी स्थानों की सघनता के साथ तलाश शुरू की तो इस दौरान टीमों को इस फर्जीवाड़े से सम्बंधित कई अहम दस्तावेज बरामद हुए। जॉइंट कमिश्नर ठाकुर रणवीर सिंह नें बताया कि इस कार्यवाही में इस फर्जीवाड़े से सम्बंधित कई बड़े सबूत टीमों के हाथ लगे है। पिछले छह माह से इन सभी के क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही थी। आज की यह कार्यवाही अब तक कि उत्तराखंड की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।