समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर रही मिनी अरोरा को भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा नें किया सम्मानित

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नगर में भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा के गठन के साथ ही इससे जुड़ी महिलाओं ने आगामी 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर से पूर्व काशीपुर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज शाखा द्वारा क्षेत्र में अपनी लगन व मेहनत के बल पर एक अलग मुकाम हासिल करने वाली काशीपुर की बेटी मिनी अरोरा के निवास पर पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल नें कहा कि शाखा की समस्त पदाधिकारी आज मिनी अरोरा को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रही है। समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं से ही दूसरी महिलाओं को प्रेरणा भी मिलती है। समाज की प्रेरक महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह का मान सम्मान देने से उनका हौसला दोगुना हो जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए मिनी अरोरा नें कहा कि आज मिले इस सम्मान से वह बेहद खुश है। इस मौके पर सचिव शिखा चौहान, एकता बंसल, प्राची अग्रवाल, अजय कुमार अरोरा, जितिन अरोरा, आयुषी अरोरा मौजूद रहे।