
काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर में सिंगल यूज प्लॉस्टिक के प्रयोग की मिल रही शिकायतों को देखते हुए जहां नगर निगम काशीपुर की टीम लगातार छापेमारी कर रही है तो वही अब इसके प्रयोग को रोकने के लिये निगम ने एक नई पहल शुरू की है। यदि काशीपुर वाले निगम को सूचना देते है कि काशीपुर की किस दुकान पर सिंगल यूज प्लास्टिक का वितरण हो रहा है तो बताने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखने के साथ ही उसको मिलेगा ईनाम। उधर बीते दो रोज से नगर निगम की चार टीमों क्रमशः सहायक नगर आयुक्त वाई एस राठी, विनोद लाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह तथा टैक्स इंस्पेक्टर श्रीमती अनुपमा भट्ट ने चार पृथक-पृथक क्षेत्रो में अभियान चलाकर कुल 64 व्यक्तियों/दुकानों चालान कर रुपया 22900 अर्थदण्ड वसूल किया. चालान सिंगल यूज़ पॉलिथीन प्रयोग तथा सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने,गन्दगी करने पर किए गए।
उधर मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय नें नागरिकों से अनुरोध किया है कि कृपया सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें ना ही सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंके ना ही कूड़े को जलाएं उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे सघन किया जायेगा. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का दुकानों पर वितरण करने का सही पता व सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखते हुए इनाम दिया जायेगा ।