काशीपुर की फर्म मैसर्स किसान फर्टिलाइजर्स एजेंसी नें किया काशीपुर का नाम रोशन, जीता खिताब, एमडी हरमीत सिंह बेदी को मिल रही बधाइयां…

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। नगर की प्रतिष्ठित फर्म मैसर्स किसान फर्टिलाइजर्स एजेंसी नें पंतनगर में आयोजित किसान मेले में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वोत्तम स्टाल का खिताब हासिल कर काशीपुर का नाम रोशन किया है। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में चले चार दिवसीय किसान मेले का समापन हो गया। मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और चयनित स्टाॅलों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें सर्वोत्तम स्टाॅल के लिए काशीपुर के चैती चौराहा स्थित मैसर्स किसान फर्टिलाइजर्स एजेंसी को पुरस्कृत किया गया। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान नें फर्म के स्वामी सरदार सलविंदर सिंह बेदी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हरमीत सिंह बेदी को यह अवार्ड दिया। यहाँ बता दें कि मेले में लगाए गए विभिन्न वर्गों के स्टॉलों को भी उनके प्रदर्शन और बिक्री के आधार पर पुरस्कृत किया गया।