
काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के चुनावों का बिगुल बज गया है। अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में वार्षिक आम सभा का आयोजन कर निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। फिलहाल आगामी एक मार्च से 15 मार्च तक सदस्यता अभियान चलेगा। सदस्यता अभियान के दौरान सदस्यता लेने के इक्छुक अग्रवाल बन्धुओ ( बीसा अग्रवाल) द्वारा 15 मार्च तक आवेदन पत्र प्राप्त कर 16 मार्च तक आवेदन भर कर देना होगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि वार्षिक आम सभा मे निर्वाचन अधिकारि की नियुक्ति के बाद उनके द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी। उधर माना जा रहा है कि मध्य अप्रैल की किसी तारीख को चुनाव हो सकते है।