
आईएमए काशीपुर व सीआरटी के मध्य खेला गए मैत्री पूर्ण मैच में आईएमए काशीपुर जीता
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। रामनगर रोड स्थित एक निजी स्टेडियम में आईएमए काशीपुर व सीआरटी के मध्य खेले गए मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच में आईएमए काशीपुर की टीम ने जीत हासिल की। आईएमए काशीपुर की ओर से डॉ रवि सहोता नें धुंआधार बल्लेबाजी कर मौजूद सभी दर्शकों को ताली बजाने के लिये मजबूर कर दिया। आज खेले गए मैत्री पूर्ण मैच में आईएमए काशीपुर के कप्तान डॉ गुरपाल सहोता व सीआरटी के कप्तान कुशाग्र मेहरोत्रा ने टॉस खेल कर की। सीआरटी नें टॉस जीत कर आईएमए काशीपुर को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। आईएमए काशीपुर की ओर से डॉ रवि सहोता ने सर्वाधिक 51 रन का योगदान दिया। डॉ रवि ने 8 चौकों व एक छक्का मारकर यह रन बनाए। आईएमए काशीपुर की ओर डॉ शत्रुनजय शर्मा ने 33 जबकि डॉ संतोष ने 20 व डॉ गुरपाल ने 16 रन का योगदान देते हुए निर्धारित 20 ओवर में 207 रन का लक्ष्य दिया। सीआरटी की ओर से गेंदबाजी में सिदार्थ ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि विशाल ने 2 विकेट झटके। 207 रन का विशाल लक्ष्य मिलने के बाद सीआरटी की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी । सीआरटी की ओर से अंश नें सर्वाधिक 20 रन का योगदान दिया जबकि टीम के अन्य सदस्य कोई खास योगदान नही दे पाए और टीम मात्र 134 रन ही बना पाई। और आईएमए काशीपुर की टीम 73 रन से जीत गई। आईएमए काशीपुर की ओर से डॉ नागेंद्र व डॉ गौरव ने 2-2 विकेट झटके। मैत्री मैच का शुभारंभ एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह व महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने किया। जबकि आईएमए के अध्यक्ष डॉ अरविंद शर्मा , डॉ त्रिभुवन अग्रवाल, डॉ वीना जोशी ने विजेता टीम आईएमए काशीपुर को ट्रॉफी सौपी।