नन्हे मुन्नों के बीच जब इस अंदाज में नजर आए बंशीधर तिवारी, जसपुर में आयोजित कार्यक्रम में हर किसी नें की प्रशंसा

जसपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। नन्हे मुन्नों के बीच आजकल एक अधिकारी की कार्यशैली चर्चा में बनी हुई है। हर कोई इन अधिकारी की तारीफ कर रहा है। यह अधिकारी है राज्य परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा) बंशीधर तिवारी। दरअसल
प्रदेश के स्कूलों में छात्र नामांकन को बढावा देने एवं विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए 20 अप्रैल को प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के चलते आज विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा अपने विद्यालयों में नवागंतुक छात्रों के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जसपुर ब्लॉक के दो विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालय सूतमिल तथा नेहरू राजकीय इंटर कालेज महुआ डाबरा के कार्यक्रम में बंशीधर तिवारी प्रतिभाग करने पहुँचे थे। इस दौरान श्री तिवारी नें नन्हे मुन्नों के बीच काफी देर तक समय बिताया साथ ही बच्चों के अविभावकों से भी वार्ता की। उनकी कार्यशैली की हर कोई तारीफ कर रहा था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बंशीधर तिवारी नें कहा कि इन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में हमारे शिक्षक गणों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पढ़ाई से अलग उनको नैतिक शिक्षा,खेल-कूद,गायन-वादन,लोक पर्वों की,लोक कलाओं की,पर्यावरण आदि के बारे में शिक्षित करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। व्यक्ति के जीवन का यह बहुत महत्वपूर्ण समय होता है जब उसके भावी जीवन को संवारने का उत्तरदायित्व हमारे कंधों पर होता है।विद्यालयी शिक्षा विभाग,छात्र और उनके अभिभावक और समाज सब मिलकर समवेत प्रयास से इन जिम्मदारियों का निर्वहन होता है।हम सभी मिल कर अपने उद्देश्यों को प्राप्त करेंगे। दअरसल यहाँ बता दें कि सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत पंजीकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।