

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के एक कॉलेज में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक छात्रा को बाहर से आये एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। अचानक घटी इस घटना के बाद उक्त युवक वहां से भाग गया। छात्रा ने आईटीआई थाने में तहरीर सौपी है। काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक कॉलेज में पड़ने वाली छात्रा अपनी सहपाठी मित्रों के साथ आईटीआई थाने पहुँची और तहरीर देते हुए बताया कि एक लड़का आज कॉलेज में आया और सबके सामने उसे थप्पड़ मार कर चला गया। छात्रा नें बताया कि वह उसे पहले से ही परेशान करता है तथा उसे कॉल करके भी तंग करता है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही उनके द्वारा आईटीआई थाना पुलिस को तुरन्त मुकदमा दर्ज करने व युवक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए है। उधर आईटीआई थाने में उक्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।