सुबह सुबह अपने बीच सीएम को देख आश्चर्य चकित रह गए चम्पावत के लोग, सीएम धामी नें लोगों से लिया फीड बैक

चम्पावत( काशीभूमि ब्यूरो) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहे देहरादून हों या फिर चम्पावत या राज्य के किसी भी स्थान पर वह जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर फीडबैक लेना नही भूलते, आज चम्पावत दौरे के दौरान जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्होंने लोगों से मुलाकात की। सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा “आज अपने दो दिवसीय चम्पावत दौरे पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व विकासकार्यों से संबंधित फीडबैक लिया।
देवतुल्य जनता के चेहरों पर दिखे संतुष्टि के भाव से राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु अहर्निश कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है।”