काशीपुर में नए रोडवेज बस अड्डे के लिए की जा रही भूमि तलाश, तो क्या शहर से बाहर बनेगा रोडवेज !

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो) बढ़ते काशीपुर के साथ ही अब यहाँ की जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में भी नए सिरे से सुधार की जरूरत महसूस होने लगी है। इन्ही सुविधाओं में एक है काशीपुर में आईएसबीटी बस अड्डे का निर्माण होना । नगर के बीच आरओबी निर्माण को लेकर जनता को किसी दूसरे गन्तव्य की ओर जाने के लिये बस की तलाश में भटकना पड़ रहा है। कभी टांडा तिराहे तो कभी स्टेडियम तिराहे पर घण्टों खड़े रहकर लोगों को बस का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय रोडवेज में बसों का आवागमन पूर्व की तरह नही होने से लोगो को यह समझ ही नही आता कि उन्हें बस कहा से मिलेगी। इसी को लेकर अब रोडवेज स्टैंड हेतु नई भूमि की तलाश की जा रही है। आज प्रशासन की टीम ने मुरादाबाद रोड पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार यूसुफ अली नें मुरादाबाद रोड पर स्थान देखे। ऐसे में यदि प्रशासन को कोई उपयुक्त स्थान मिल जाता है तो भविष्य में काशीपुर वासियों को बस की तलाश में नही भटकना पड़ेगा।