
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। मुरादाबाद शादी समारोह में गए परिवार के बन्द पड़े मकान को चोरों ने निशाना बना लिया इस दौरान चोर आभूषण, नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए । घटना मोहल्ला पक्ककोट में ननकाना साहिब गुरुद्वारे के पास की है। यहां के रहने वालेघनश्याम सिंह सब्जी बेचने का व्यापार करते है। बीती रात्रि पूरा परिवार मुरादाबाद शादी में गया हुआ था कि आज सुबह पडौसी ने सूचना दी कि तुम्हारे घर के ताले टूटे पड़े है जिसके बाद पूरा परिवार परेशान हालत में वापस लौटा तो ताले टूटे देख होश फाख्ता हो गए घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था इस दौरान चालीस हजार की नकदी, आभूषण समेत करीब चार पाँच लाख का सामान चोरी करके ले गए। सूचना पर पहुँची कटोराताल पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है