
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। उत्तराखण्ड में नकल विरोधी कानून लागू किये जाने पर आज काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। भाजयुमो प्रदेश मंत्री रवि पाल व जिलाध्यक्ष विनीत चौधरी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओ नें नगर के विभिन्न मार्गों पर बाइक रैली निकाली। इस दौरान विनीत चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारत का सबसे कठोर नकल विरोधी अध्यादेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा उठाया गया यह ऐतिहासिक कदम ईमानदार, मेहनती एवं मेधावी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार नकल माफियाओं पर इतनी कठोर कारवाई की गई है। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनीत चौधरी, प्रदेश महामंत्री रवि पाल, युवा मोर्चा प्रभारी राहुल पेगिया, पुष्कर बिष्ट, आवास विकास मंडल अध्यक्ष जयदीप द्विवेदी, अभिनव राजपूत, सुनील, करण भारद्वाज, पवन सैनी, राहुल खन्ना, मोहित, अंकित शर्मा, संदीप,प्रिंस, विजयपाल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।