प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर

सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फ़ोटो)                                   रूद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री धामी 23 फरवरी 2023 को देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.50 बजे राधा स्वामी सत्संग मैदान किच्छा पहंुचेंगे, 11.50 बजे से 12.20 बजे तक नकल विरोधी कानून पारित किये जाने के उपलक्ष्य में युवाओं द्वारा अभिनन्दन एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री 12.20 बजे राधा स्वामी सत्संग मैदान किच्छा से कार द्वारा प्रस्थान कर 12.30 बजे श्री तुलसी धाम ग्राम मल्सा, गिरधरपुर, लालपुर किच्छा में ’संत समागम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। श्री धामी 02 बजे श्री तुलसी धाम ग्राम मल्सा, गिरधरपुर, लालपुर किच्छा से कार द्वारा प्रस्थान कर 02.10 बजे शुक्ला फाॅर्म रूद्रपुर में  पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला के आवास पर पहंुचेंगे।  मुख्यमंत्री 02.30 बजे शुक्ला फाॅर्म रूद्रपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 02.40 बजे राधा स्वामी सत्संग मैदान किच्छा पहुंचेगे, यहा से 02.50 बजे हैलीकाॅप्टर से टनकपुर स्टेडियम हैलीपैड टनकपुर, चम्पावत के लिये प्रस्थान करेंगे।