
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ तीन बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद जेल भेज दिया है इस पूरे मामले का खुलासा एसपी अभय प्रताप सिंह ने मीडिया के सामने किया है। एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने शादी समारोह से चोरी हुई बाइक के संबंध में कुंडा थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, पीछा करने के बाद पुलिस ने तीनो को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के पास से बाइक के कागजात मांगने पर पता चला कि यह बाइक कुंडा थाना में चोरी के आरोप में पंजीकृत है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि यह बाइक उन्होंने शादी समारोह से चोरी करने के अलावा सात अन्य मोटरसाइकिल भी चोरी की है।जिसके बाद कुंडा पुलिस ने उक्त युवकों द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर सात अन्य मोटरसाइकिलो को भी बरामद कर लिया है। एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है यह उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। आरोपियों ने अपना नाम नितिन कुमार उर्फ विक्की पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी पूरनपुर नादेही चीनी मिल थाना जसपुर दूसरा गौतम कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी पूरनपुर एससी मोहल्ला थाना जसपुर व तीसरा जैनूल आबदीन पुत्र जबरूद्दीन निवासी ग्राम बैलजूड़ी थाना कुंडा बताया है। पुलिस इनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही करने जा रही है।