
काशीपुर ( कशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी ऐतिहासिक चैती मेले का आगाज हो गया है. आगामी 22 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के लिए कुमाऊं के प्रसिद्ध चैती मेले में मां बाल सुंदरी देवी के नगर मंदिर से ध्वज यात्रा निकाली गई. मां बाल सुंदरी देवी के नगर मंदिर से शुरू होकर यात्रा मां के चैती मंदिर पर पहुंची और परंपरागत धार्मिक अनुष्ठान के बाद वापस नगर मंदिर आकर समाप्त हुई. इस दौरान मां के प्रतीक रूप में नारियल को लेकर मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री पालकी में विराजमान थे.बता दें कि हर साल चैत्र नवरात्रि के प्रथम नवरात्रि से काशीपुर के मां बाल सुंदरी मंदिर में चैती मेले का आयोजन किया जाता है. चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से ठीक एक माह पूर्व काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी के नगर मंदिर से चैती मंदिर तक ध्वज यात्रा निकाली जाती है. इसी क्रम में काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी की ध्वज यात्रा निकाली गई. जो मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से शुरू होकर गंगेबाबा चौक, मोहल्ला किला चौक, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, द्रोणासागर टीले के पीछे से होते हुए मां बाल सुंदरी देवी के चैती मंदिर पहुंचा. जहां धार्मिक अनुष्ठान के बाद मां का डोला वापस उसी रास्ते से होता हुआ मुख्य बाजार पहुंचा. यहां से डॉक्टर लाइन, मुल्तानी मोड, मुंशीराम चौराहा होते हुए यात्रा वापस नगर मंदिर पहुंची. इस दौरान मां की ध्वजा यात्रा में ढोल और डीजे के साथ-साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान गगन कांबोज, विकास शर्मा खुट्टू, आशीष शर्मा, पार्षद अनिल कुमार, श्वेता गुप्ता आदि मौजूद रहे