काशीपुर पहुँचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने की धामी सरकार की जमकर तारीफ

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आजकल अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। आज काशीपुर पहुँचने पर उन्होंने धामी सरकार की जमकर तारीफ कर डाली। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज कुंडेश्वरी के ढकिया नम्बर 2 में भाजपा नेता जोगेंद्र सिंह जुग्गी के निवास पर आयोजित अखंड पाठ में आये थे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होने पर उन्होंने कहा कि धामी सरकार बहुत बेहतरीन कार्य कर रही है, ईमानदार सरकार है, जीरोटोलरेंस की सरकार है। युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर क्या सीएम भी माफी मांगेंगे पर त्रिवेंद्र ने कहा देखिये यह मेँ कैसे कह सकता हूँ। मैने तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह बात कही थी।
गैरसैण को प्रशासनिक इकाई बनाये जाने की चर्चा पर कहा कि वहाँ आईपीएस व आईएएस बैठेगा तो विकास होगा। यहाँ बता दे कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के बीते दिनों अस्वस्थ्य होने के दौरान भाजपा के स्थानीय नेता जोगेंद्र सिंह जुग्गी नें उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करने के साथ ही अखंड पाठ कराए जाने का संकल्प लिया था। आज आयोजित अखंड पाठ में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, मेयर ऊषा चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, भाजयुमो नेता रवि पाल, विनीत चौधरी, पुष्कर बिष्ट, रिकी पोंटिंग, महेंद्र प्रधान, आदि मौजूद रहे।