
नन्हे मुन्नों ने शंकर पार्वती तो किसी नें राधा कृष्ण बन प्रस्तुत की नृत्य वाटिका
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रही धूम
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि) महिला शाखा द्वारा आयोजित उत्सव रासरंग कार्यक्रम में होली फाल्गुन महोत्सव बनाया गया। इस दौरान नन्हे मुन्नों ने राधा कृष्ण, शिव पार्वती की भेषभूषा में सुंदर प्रस्तुति दी। काशीपुर के अग्रवाल सभा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अग्र समाज की महिलाओं ने समूह नृत्य पेश करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध किया। महिलाओं ने होली के गीतों पर थिरकते हुए उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम से पहले अग्रसेन महाराज व देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका रश्मिअग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पारुल सिंघल अग्रवाल नें शिरकत की। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की प्रदेश अध्यक्ष एड प्रियंका अग्रवाल नें कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है। जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान प्रियंका अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, भावना, दीप्ति, ज्योति, मोनिका, प्राची अग्रवाल, बबीता, अनीता, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के कुमायूँ मंडल अध्य्क्ष एड सनत पैगिया, पीयूष अग्रवाल मौजूद रहे।