
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो) प्रदेश के साथ ही ऊधम सिंह नगर जिले में भी आज भारी संख्या में नन्हे मुन्नों ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देकर जिले की 30 सीटों में स्थान पाने की लड़ाई लड़ी। जिले में कुल 8 सेंटर में काशीपुर ब्लॉक का सेंटर काशीपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में था यहाँ कुल 297 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 159 बालक व 138 बालिकाएं शामिल थी इनमें 271 परिक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए जबकि 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में अविभावक पंडित गोबिंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज गेट पर खड़े होकर अपने नन्हे मुन्नों का इंतजार करते दिखे। एक बजे जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई तो नन्हे मुन्ने परीक्षा कक्ष से निकल कर अपने परिजनों की और दौड़ पड़े। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एस नेगी कॉलेज परिसर में ही मौजूद रहे।