
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो) नगर के प्रमुख इलेक्ट्रिकल व्यवसाई के ड्राइवर द्वारा उनकी इनोवा गाड़ी को लेकर चम्पत हो जाने का मामला सामने आया है। व्यवसाई की तहरीर पर काशीपुर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के एमपी चौक के निकट व्यवसाई मनोज अरोरा की इलेक्ट्रिकल की दुकान है। उन्होंने अपनी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी को चलाने के लिये कुछ दिन पूर्व प्रतापपुर के रहने वाले अमित को रखा था। व्यापारी मनोज के अनुसार बीती 17 फरवरी को अमित व्यवसायी मनोज से यह कर गाड़ी मांग कर ले गया कि वह थोड़ी देर में वापिस आ जायेगा, जब एक दिन बीत जाने पर भी वह वापिस नही लौटा तो मनोज अरोरा का माथा ठनक गया। सम्पर्क करने पर मोबाइल भी बन्द आया। व्यवसाई को समझते देर न लगी कि उक्त ड्राइवर उनकी गाड़ी लेकर चम्पत हो गया है। व्यवसाई मनोज की तहरीर पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।