काशीपुर में शर्मनाक हरकत : सड़क पर फेंका मिला नवजात मृत शिशु

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो) नगर की कटोराताल चौकी से चंद कदमों की दूरी पर आज तड़के सड़क पर एक पॉलिथीन में नवजात मृत शिशु को पड़ा देख लोग सत्र रह गए। कटोराताल पुलिस को सूचना देने पर पहुँची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कायवाही हेतु भेजा है। उधर पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है कि आखिर यह किसने फेंका है।