सीएम धामी से मिला भाजयुमो, नकल अध्यादेश पर जताया आभार

देहरादून (काशीभूमि ब्यूरो)। उत्तराखंड में नकल अध्यादेश लागू किये जाने पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनका आभार जताया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने सीएम धामी से कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के उज्जवल भविष्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए आपके कुशल नेतृत्व में जो भारत का सबसे कठोर नकल अध्यादेश लागू किया गया है, उसके लिए उत्तराखण्ड के समस्त युवा आपके आभारी हैं। यह आपके द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक कदम है, जिसके अवश्य ही दूरगामी परिणाम होगें। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने कहा कि यह अद्वितीय कदम ईमानदार, मेहनती एवम् मेधावी युवाओं को उनका भविष्य उज्जवल बनाने में मददगार साबित होगा। आपके द्वारा जिस प्रकार उत्तराखण्ड के इतिहास में प्रथम बार नकल माफिया और नकलचियों पर जो कठोर कार्यवाही की जा रही है, यह नि:संदेह ही इस बुराई को देवभूमि से सदा के लिए जड़ से समाप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। इस दौरान पुष्कर बिष्ट, विपुल मेंडोली, अर्चित डाबर आदि मौजूद रहे।