
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। नगर के बीचोंबीच प्रिय मॉल के निकट रेलवे क्रोसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर को लेकर बनने वाली दीवार का विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध के चलते आज व्यापार मंडल व केडीएफ नें विधायक त्रिलोक चीमा को मौके पर बुलाकर उन्हें दीवार बनने से होने वाली समस्या से अवगत कराया।
दरअसल व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों का मानना है कि फ्लाई ओवर बनने के बाद रेलवे द्वारा क्रोसिंग के दोनों ओर दीवार बनने से लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ेगा। विधायक त्रिलोक चीमा नें कहा कि वह इसको लेकर बात करेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, अमन वाली, जतिन नरूला, रोहित चावला, राजीव परनामी, इंदु मान, दीपिका गुड़िया आत्रेय, संजय चतुर्वेदी, राजीव घई आदि मौजूद रहे।