छह महीने भी नही चली एक करोड़ अस्सी लाख से बनी हल्दुआ- बाबरखेड़ा रोड, विधायक आदेश बोले, सदन में उठाऊंगा मामला…

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो) सरकार स्थानीय जनता की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर पक्की सड़कें तो बनवा रही हैं, लेकिन ये सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। ताजा उदाहरण जसपुर विधानसभा की हल्दुआ बाबरखेड़ा लिंक मार्ग है । पिछले वर्ष मार्च माह में प्रधानमंत्री सड़क योजना में एक करोड़ अस्सी लाख से बनी यह सड़क मात्र छह माह में ही जर्जर हालत में पहुँच गई। ग्रामीणों के रोष प्रकट करने पर आज जब जसपुर विधायक आदेश चौहान इस लिंक मार्ग पर पहुँचे तो सड़क की हालत देख उनके मुंह से निकला कि इस सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क है। सिस्टम की खामियों पर जमकर सरकार और अधिकारियों को खरी खोटी सुना डाली, विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सड़क निर्माण में धांधली हुई है जिसकी जांच के लिये वह पत्र लिखेंगे। यदि सुनवाई नही हुई तो मार्च में आहूत विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाएंगे। यहाँ बता दें कि हल्दुआ बाबरखेड़ा लिंक मार्ग को ग्रामीणों की मांग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बीते वर्ष मार्च माह में बनवाया गया था। करीब 5 किमी लम्बी यह सड़क 1 करोड़ अस्सी लाख में बनकर तैयार हुई। सड़क बनने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी कि वर्षों से जर्जर सड़क पर आवागमन करने के बाद अब वाहन चलाने में कुछ आराम होगा। लेकिन यह क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य है कि जहां सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहां मॉनिटरिंग भी नहीं हो रही है। देखना होगा कि अब विधायक आदेश चौहान के द्वारा आवाज उठाये जाने पर क्या निर्णय लिया जाता है।