गोबिंद बल्लभ पंत कॉलेज प्रबंधन समिति व अजय शंकर कौशिक के बीच बढ़ रहे विवाद में अब कॉलेज के छात्र भी कूदे, यह वीडियो बन रहा चर्चा का विषय…

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो) नगर के प्रतिष्ठित पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रबंधन व अजय शंकर कौशिक ( प्रधानाचार्य कार्यभार मुक्त) के बीच बड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी चल ही रहा है कि इस विवाद में अब कॉलेज के छात्र भी कूद गए है, आज एक वीडियो क्षेत्र के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के छात्र यह कहते नजर आ रहे है कि उन्होंने कौशिक के पुत्र को कभी नही देखा है और न ही उसको परीक्षा देते देखा है, काशीभूमि को यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिये प्राप्त हुआ है, यह कॉलेज के छात्रों का है इसकी पुष्टि नही की जा सकती। लेकिन छात्रों के इस विवाद में कूदने से यह विवाद अब नया रूप लेता दिखाई पड़ रहा है। उधर इस बाबत अजय शंकर कौशिक व प्रबंधन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया पर सम्पर्क नही हो पाया।
देखिये वायरल वीडियो