
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो) भाजपा की काशीपुर इकाइयों के तीनों मंडल अध्यक्ष क्रमशः आवास विकास से रजत सिद्धू, नगर से अभिषेक गोयल व ग्रामीण से ब्रजेश पाल को जिम्मेदारी मिले कई दिन हो गए ऐसे में हर किसी की निगाह इस ओर थी कि इनकी टीम की घोषणा कब होगी और किसको जगह मिलेगी, इस दौड़ में फिलहाल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ब्रजेश पाल नें बाजी मार ली है। जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा की सहमति से उन्होंने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय इस टीम में कुलवंत सिंह यादव को मंत्री बनाया गया है। जबकि डॉ तेजपाल व हरीश तनेजा महामंत्री बनाये गए है देखिये लिस्ट