कांवर मेले को लेकर उधमसिंह नगर के इन थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का रहेगा प्रवेश निषेध, जानिये क्या रहेगी व्यवस्था..

 

 

फाइल फोटो

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो) आज देर रात्रि से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर उधमसिंह नगर की ओर कांवरियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कांवर यात्रा को सकुशल कराने को लेकर जिला प्रशासन व उधमसिंह नगर पुलिस नें कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर उधमसिंह नगर पुलिस ने 14 फरवरी(कल) से 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक जिले के कई थाना क्षेत्रो में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रखा गया है। एसएसपी उधमसिंह नगर के आदेशों के क्रम में एसएस हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज) पुलभट्टा, लालपुर (थाना पुलभट्टा) दरऊँ चौक (थाना किच्छा) महतोष मोड़, मोतियापुर मोड़ (थाना गदरपुर) स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहिया पुल, पैगा( थाना आईटीआई) सूर्या बॉर्डर (थाना कुंडा) प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर) से भारी वाहनों का आवागमन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी के आदेशों के क्रम में इस दौरान रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन जिनको हल्द्वानी /सिडकुल की ओर जाना है, को नो एंट्री के नियमों का पालन करते हुए पूर्व की भांति रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक चलेंगे। जबकि आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पेट्रोलियम पदार्थ के चलने का समय प्रातः 7 से 11बजे तक रहेगा। एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 14 फरवरी से 18 फरवरी की मध्यरात्रि तक समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में उपरोक्त स्थानों पर भारी वाहनों के प्रवेश निषेध करते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी लगाने को निर्देशित किया गया है।