
काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर से शिवभक्तों का हरिद्वार जाकर कांवर में गंगाजल लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वर्ष शिवभक्तों की संख्या का रिकार्ड बन सकता है। काशीपुर से शिवभक्त हरिद्वार के लिये रवाना होने लगे है। इन्ही में है काशीपुर के कटरामलियान की युवा शिवभक्त टोली महाकाल कांवर संघ के टीम सदस्य, बीती 9 फरवरी को यह टीम गंगाजल लेने के लिए रवाना हुई।
37 फिट लम्बी व 16 फिट ऊंची है कांवर
महाकाल कावर संघ के सदस्य बीते लगभग दस वर्षों से सबसे लंबी कांवर लाते है। इस वर्ष उन्होंने 37 फिट लम्बी व 16 फिट ऊंची जबकि करीब ढाई कुंतल वजनी कांवर तैयार की है। ग्रुप के महंत भानु के अनुसार इस कांवर को तैयार करने में करीब साढ़े तीन माह का समय लगा। टीम में कुल 40 सदस्य है। सभी शिवभक्त आज रात्रि हरिद्वार से काशीपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।