
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। अपने नाती के स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे पूर्व तहसीलदार की पत्नी स्कूटी से छिटककर गिर पड़ी सड़क पर गिरते ही वह आयशर की चपेट में आ गई। उपचार के लिए उनको तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना आईटीआई थाना क्षेत्र की है। आज दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व तहसीलदार मनोरथ सिंह लखचोरा अपनी पत्नी लीला जोशी, निवासी रम्पुरा, के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे थे। जैसे ही वह आलू फार्म के निकट पहुँचे कि सामने से आ रही बस की वजह से अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई । जिससे पीछे बैठी उनकीं पत्नी छिटक कर गिर पड़ी और एक आयशर के चपेट में आ गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ उनकी हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें निजी चिकित्सालय में भेजा गया जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर सूचना पर पहुँची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।